झारखंड/लोहरदगा : जिला के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत भड़गांव मेला मैदान में चेहल्लुम के मेला आयोजन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फिरोज अंसारी ने की, जिसमें भड़गांव–कल्हेपाट की चहल्लुम कमिटी का औपचारिक गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अगस्त 2025, दिन सोमवार को भड़गांव मैदान में चहल्लुम का मेला बड़े धूमधाम और परंपरागत तरीके से आयोजित किया जाएगा। बैठक में मेला आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं, कार्यक्रम की रूपरेखा और जनसहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मेला क्षेत्र की साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी, पानी और यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारियों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। कमिटी का गठन इस प्रकार हुआ सदर (अध्यक्ष): रुस्तम अंसारी, कल्हेपाट सचिव: मिन्हाज अंसारी, भड़गांव नायब सदर (उपाध्यक्ष): अबू सहमू अंसारी उर्फ सोनू, भड़गांव नायब सचिव: वकील अंसारी, कल्हेपाट खजांची (कोषाध्यक्ष): सरताज अंसारी, जोगना बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग: जहूर अंसारी, मोकतार अंसारी, असलम अंसारी, तौकीर अंसारी, सबीर अंसारी, सरफराज अंसारी, एजाज अंसारी, जिलानी अंसारी, रफीक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सेराज अंसारी, अजमुद्दीन अंसारी, कौसर अंसारी, जाहिद अंसारी समेत अन्य गणमान्य लोग इस बैठक में शामिल हुए। सभी ने इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया और कमिटी के नवगठित सदस्यों को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
लोहरदगा: भड़गांव में होगा चेहल्लुम मेला का आयोजन, देखिए इस बार मेले में क्या कुछ होगा खास
142