जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव, जो आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति भी हैं, ने आज लोहरदगा प्रखंड के ग्राम गुड़गामा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से विभिन्न आवश्यकताओं और स्थानीय समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से तत्काल बातचीत कर कई समस्याओं का समाधान कराया।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने आगे कहा कि “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 18 से 29 नवंबर तक विभिन्न पंचायतों में विशेष कैम्प लगाकर योजनाओं की जानकारी और लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा।
डॉ. उरांव ने बताया कि झारखंड सरकार की “मइया सम्मान योजना” के तहत जो महिलाएं पहले आवेदन नहीं कर पाई थीं, उन्हें अब एक और अवसर दिया गया है। इस योजना का ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 18 नवंबर 2025 से शुरू होगा। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना” के अंतर्गत अब लाभुकों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने में मदद मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि जनता की हर समस्या उनके लिए महत्वपूर्ण है, और वे क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहेंगे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, लोहरदगा प्रमुख सुनीता कच्छप, मुखिया लक्ष्मी उरांव, युवा अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, शामूल अंसारी, असलम अंसारी, कमरुल इस्लाम, विरेंद्र उरांव, रामभंडारी उरांव, नकुल उरांव, मोज़ाहिर अंसारी, वारिस अंसारी, संजू तुरी, अमजद अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, सिराज अंसारी, इंदरदीप तिग्गा, मीना उरांव, कृष्णा उरांव, शांति उरांव, बिलाशी उरांव, गुजा उरांव, मंगरी उरांव और यासिन अंसारी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
