जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : लोहरदगा में स्वतंत्रता दिवस 2025 के मुख्य समारोह का आयोजन बीएस कॉलेज स्टेडियम में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की मंत्री (कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार) ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और देशभक्ति से ओत-प्रोत संबोधन दिया।
अपने भाषण में उन्होंने कहा.. यह आज़ादी हमें बहुत संघर्ष और मेहनत के बाद मिली है। आदिवासी समुदाय का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान अमूल्य है, जिसे लिखित इतिहास में और प्रमुखता से शामिल करने की ज़रूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इसे जान सकें।
उन्होंने भारत के इतिहास में 1950 में जमींदारी प्रथा के उन्मूलन, 1960 की हरित क्रांति, 1970 की श्वेत क्रांति और 1990 की आईटी क्रांति का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने में महापुरुषों की कई पीढ़ियों का योगदान रहा है।
राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र
मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी वर्गों का सम्मान कर रही है मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 30,000 प्रतिवर्ष, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से छात्राओं को शिक्षा सहायता, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से आदिवासी युवाओं को उच्च शिक्षा में सहयोग, किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ, केसीसी ऋण, बीज वितरण और सोलर पंप योजना आपकी सरकार के द्वारा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा.. सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सबल बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। राज्य को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। गलत हो तो सवाल भी जरूर करें, तभी लोकतंत्र जीवित रहेगा।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और झारखंड आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।