जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : बॉक्साइट ट्रक मालिकों के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 6 सितंबर को लोहरदगा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक ट्रक एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के निर्देशानुसार उनके थाना रोड स्थित आवास पर रखी गई है।
बैठक में एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए अमतीपानी, गुरदरी, सेरंगदाग, जालिम, भैंस बथान, न्यू अमतीपानी (चिरोड़ीह), कुजाम और विमरला के सभी ट्रक मालिकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक को सफल बनाने के लिए सभी ट्रक मालिकों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।
संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में इस बैठक को ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है। इसमें ट्रक मालिकों की एकजुटता और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे। एसोसिएशन का मानना है कि संगठित होकर ही आने वाले समय में बॉक्साइट परिवहन से जुड़ी समस्याओं और चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला किया जा सकता है।