जोहार हिंदुस्तान | रामगढ़/झारखंड : रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया सरना स्थल स्थित काली मंदिर परिसर में आज विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप महतो ने की जबकि संचालन किशोर कुमार महतो और प्रिय नाथ मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि PVUNL प्रबंधन स्थायी कार्यों में स्थानीय विस्थापितों की उपेक्षा कर बाहरियों को नौकरी दे रहा है। इस पर सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर से विरोध दर्ज कराया और प्रबंधन से मांग की कि पतरातू क्षेत्र के 25 से 30 गांवों के विस्थापित-प्रभावित परिवारों को योग्यतानुसार शीघ्र नियुक्ति दी जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि कटिया टाउनशिप, हेसला पाइपलाइन तथा 12 गांवों की जमीन पर बने डैम के विस्थापितों के साथ-साथ छाई डैम से वंचित प्रभावितों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने की गारंटी सुनिश्चित करने और NTPC व BHEL अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही गड़बड़ियों को रोकने की भी मांग की गई।
बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो विस्थापित-प्रभावित लोग आंदोलन करने को विवश होंगे।
इस बैठक में राजा राम प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, अलीम अंसारी, स्युब अंसारी, विक्की मुंडा, संतोष उरांव, रिंकू देवी, अनीता देवी, किरण बाला, लक्ष्मी देवी, संतोष ठाकुर, रामकुमार सिंह, कृष्णा कुमार, सुमित कुमार, प्रकाश कुमार, सुबोध कुमार, अमरनाथ यादव, बीरबल मुंडा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।