जोहार हिंदुस्तान डेस्क | नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने देशवासियों के नाम एक भावनात्मक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने भारत की आज़ादी के इतिहास को याद करते हुए कहा कि हिंदू और मुसलमानों ने कंधे से कंधा मिलाकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी, और आज भी देश की असली ताकत इसी एकता और भाईचारे में है।
मौलाना मदनी ने कहा..
“देश नफ़रत से नहीं, बल्कि प्यार और मोहब्बत से चलता है। अगर नफ़रत को खत्म नहीं किया गया, तो यह देश बच नहीं पाएगा।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समाज में नफ़रत का जहर फैलता रहा तो देश की तरक्की रुक जाएगी और हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा..
“हम इस सोच पर पहाड़ की तरह डटे हुए हैं कि जब तक देश में भाईचारा, एकता और मोहब्बत ज़िंदा है, भारत प्रगति करता रहेगा। लेकिन अगर नफ़रत को हराया नहीं गया, तो यह देश बर्बादी की ओर चला जाएगा।”
मौलाना मदनी का यह संदेश ऐसे समय आया है जब देशभर में स्वतंत्रता दिवस की उमंग है, लेकिन साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की चुनौती भी मौजूद है। उनका आह्वान है कि आज़ादी की तरह ही हमें नफ़रत के खिलाफ भी एकजुट होकर लड़ना होगा, ताकि भारत का भविष्य सुरक्षित और खुशहाल बन सके।