जोहार हिंदुस्तान डेस्क | उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में एक बड़ा भ्रष्टाचार कांड सामने आया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने यूको बैंक (UCO Bank) की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान (Garima Singh Chauhan) को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (arrested) कर लिया। यह रिश्वत 1 करोड़ रुपए के लोन के एवज में मांगी गई थी।
मामला क्या है? (UCO Bank Bribery Case in Mathura)
मथुरा के फ्लोर मिल कारोबारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने यूको बैंक से 1 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत कराया था। आरोप है कि लोन पास करने और बाकी औपचारिकताओं के नाम पर बैंक मैनेजर ने उनसे 4% यानी करीब 4 लाख रुपए की घूस मांगी।
शिकायतकर्ता कारोबारी ने इसकी जानकारी CBI को दी। इसके बाद CBI ने जाल बिछाया और आरोपी मैनेजर को 2 लाख रुपए की पहली किस्त लेते समय रंगेहाथ पकड़ लिया।
CBI की कार्रवाई (CBI Raid in Mathura)
CBI टीम ने मौके से रिश्वत की रकम जब्त कर ली और आरोपी मैनेजर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि इस घोटाले में बैंक के अन्य अधिकारी या कर्मचारी शामिल हैं या नहीं।
बैंकिंग सेक्टर पर उठे सवाल (Bank Corruption in India)
इस घटना से सरकारी बैंकों की साख पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। आम उपभोक्ता और कारोबारी वर्ग का कहना है कि लोन प्रक्रिया पहले से ही जटिल है, ऊपर से रिश्वत की मांग होने पर आम आदमी और परेशान हो जाता है।