जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : आज एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने इस मैच पर तीखी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि उन परिवारों की पीड़ा से जुड़ा सवाल है जिन्होंने आतंकवाद में अपने प्रियजनों को खोया है।
BCCI पर उठाया सवाल
ऐशान्या ने कहा BCCI को इस चीज को एक्सेप्ट ही नहीं करना चाहिए था कि पाकिस्तान के साथ भारत मैच खेले। मुझे लगता है कि BCCI की इमोशंस हैं ही नहीं उन 26 परिवारों की तरफ, जो ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए जवानों के परिवार हैं। इन सबकी मौत आपके लिए कोई फर्क नहीं है, इनकी शहादत की कोई वैल्यू नहीं रखती। शायद इसलिए क्योंकि आपके घर से कोई नहीं गया।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी क्यों चुप हैं?
उन्होंने कहा BCCI के जितने भी लोग हैं, उनकी फैमिली से कोई नहीं गया इसलिए कोई नहीं बोल रहा। शायद इसलिए कोई रिएक्शन नहीं दे रहा। और ये क्रिकेटर्स हमारे कहां सो रहे हैं?
भावनाओं का उबाल
ऐशान्या द्विवेदी की यह भावनात्मक अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कई लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं और कह रहे हैं कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ खेलना शहीदों का अपमान है। वहीं कुछ लोग तर्क दे रहे हैं कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए।
BCCI का पक्ष
इस बीच BCCI अधिकारियों ने पहले ही स्पष्ट किया है कि एशिया कप बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट है और इसमें भारत-पाक मैच को टाला नहीं जा सकता। BCCI के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बयान दिया था,
हम खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा और समर्थन देंगे। यह खेल है और हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी।
जनता की भावनाएं बनाम खेल की राजनीति
भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला हमेशा रोमांचक रहा है, लेकिन इस बार यह मैच सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है। शहीदों के परिवारों के जख्म और उनकी आवाज़ इस बहस को और गहरा बना रही है।