जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 14 सितंबर को आयोजित होने वाले मोमिन कॉन्फ्रेंस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया।
रांची में मंत्री से मुलाकात कर हाजी अब्दुल जब्बार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर डॉ. इरफान अंसारी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा, “लोहरदगा में होने वाले मोमिन कॉन्फ्रेंस के महासम्मेलन में मैं अवश्य उपस्थित रहूंगा। लोहरदगा के मोमिन समाज के हक और हुकूक के लिए मैं उनकी आवाज बनूंगा।”
कार्यक्रम के संयोजक हाजी जब्बारूल ने बताया कि सम्मेलन में देश-प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव सगीर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली और अमानत अली समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन समाज के हक-अधिकार की आवाज बुलंद करने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। सम्मेलन की सफलता के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। उम्मीद है कि सम्मेलन में समाज के हजारों लोग जुटेंगे।
इस मौके पर संयोजक हाजी अब्दुल जब्बार, जिला अध्यक्ष हाजी सिकंदर अंसारी, यूथ अध्यक्ष ऐनुल अंसारी, जिला वरीय उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष हातिम अंसारी, जिला महासचिव रौनक इकबाल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।