जोहार हिंदुस्तान : लोहरदगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर उसके सगे भाई ने उसके हिस्से की जमीन बेच दी। मामला सदर प्रखंड अंतर्गत कैमो मौजा का है, जिसे लेकर अब पीड़ित ने सदर अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित मोहम्मद असलम, जो पिछले 20 वर्षों से लोहरदगा शहरी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे हैं, ने आरोप लगाया है कि उनके सगे भाई मोहम्मद सलाम ने वर्ष 2023 में मुखिया लक्ष्मी उराईन से फर्जी वंशावली सत्यापन कराकर उनके हिस्से की पुश्तैनी जमीन किसी और को बेच दी।
असलम का दावा है कि वह जीवित हैं, फिर भी उन्हें कागज़ों में मृत दिखा दिया गया, ताकि उनके हिस्से की ज़मीन पर धोखाधड़ी से कब्जा किया जा सके।
पीड़ित के आरोप
भाई मोहम्मद सलाम ने कई बार मारपीट की, जब असलम ने जमीन बेचने पर विरोध जताया।
कोई वारिसाना सहमति या असलम की उपस्थिति के बिना ही जमीन की बिक्री कर दी गई।
पीड़ित ने अंचल कार्यालय लोहरदगा में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है।