झारखंड/लोहरदगा: लोहरदगा जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का एकदिवसीय अधिवेशन स्थानीय रंगोली स्टूडियो के शूटिंग हॉल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में जिले भर के फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा से हुई। कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पारदर्शी ढंग से दो वर्षों का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके उपरांत, निर्धारित अवधि पूरी होने पर पुरानी कमेटी को औपचारिक रूप से भंग कर, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदान के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
मतदान में निम्नलिखित सदस्यों का चयन हुआ
अध्यक्ष: रमेश कुमार
उपाध्यक्ष: नागेंद्र प्रजापति
सचिव: पवन कुमार
सह-सचिव: सरोज कुमार
कोषाध्यक्ष: प्रवीण कुमार
सह-कोषाध्यक्ष: दीपक गुप्ता
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ज्ञान प्रकाश, जीवन मेहता, कुलदीप यादव, अजय गुप्ता और विनोद सोनी चुने गए।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक टीम – रामकुमार प्रसाद, अजीत महतो एवं कुलदीप यादव की नियुक्ति की गई थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष रवि खत्री ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारी संस्था भले ही आकार में छोटी हो, लेकिन इसकी पहचान लगातार बढ़ रही है। बीते दो वर्षों में छह सफल वर्कशॉप आयोजित किए गए और अब निकोन जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी लोहरदगा में वर्कशॉप के लिए इच्छुक है।”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में उच्च स्तरीय ट्रेनिंग व वर्कशॉप आयोजित कराए जाएंगे।
सचिव पवन कुमार ने कहा, “संस्था सिर्फ पेशेवर हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक सरोकारों में भी भागीदारी करती रही है और करती रहेगी। संस्था का केंद्रीय नेटवर्क से जुड़ा होना हमारे लिए फायदे का विषय है।”
अधिवेशन के इस अवसर पर संस्था के दर्जनों सक्रिय सदस्य मौजूद रहे, जिनमें पवन कुमार, दीपक गुप्ता, हेमंत कुमार, प्रीतम कुमार, संदीप, अमर कुमार, ज्योतिष कुमार, नंद बिहारी, शिवम खत्री, अमन कुमार, राकेश कुमार, अशोक प्रजापति, विजय कुमार, चंदन कुमार, त्रिलोकी प्रजापति, सचित कुमार व अन्य शामिल रहे।