जोहार हिंदुस्तान: लोहरदगा जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रविवार को नदिया मिनी स्टेडियम में खेला गया। एक रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में नदिया छात्रावास की टीम ने बीएस कॉलेज की टीम को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद सुखदेव भगत ने न सिर्फ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि उन्होंने लोहरदगा के खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों को बड़ा भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा.. “लोहरदगा के युवाओं में अपार प्रतिभा है। हमारा दायित्व है कि हम उन्हें मंच दें और उनके रास्ते की सभी तकनीकी और संसाधन संबंधी बाधाओं को दूर करें। हम हर खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने आयोजकों की प्रशंसा की और जिला फुटबॉल संघ को बधाई दी कि वे इस स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को उभरने का मौका दे रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि फुटबॉल ओलंपिक का भी एक अहम हिस्सा है, और लोहरदगा जैसे क्षेत्रों से निकलने वाली प्रतिभाएं देश को गौरव दिला सकती हैं।
फाइनल मैच से पहले सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद सहित अन्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।