जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के नेतृत्व में लोहरदगा पुलिस ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में भंडरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी भंडरा थाना क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल समेत कई आपराधिक सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ धारा 331(4)/305(a) भा.दं.सं. और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी कैसे हुई
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 की रात पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कुछ युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर डीएसपी (मुख्यालय), अंचल निरीक्षक और भंडारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन चार को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अपराधी
1. अनिल उराँव, उम्र 29 वर्ष, ग्राम- गोके, थाना नरकोपी, रांची
2. अजय उराँव, उम्र 26 वर्ष, ग्राम- गोके, थाना नरकोपी, रांची
3. पंचम उराँव, उम्र 30 वर्ष, ग्राम बेयासी, थाना सिसई, रांची
4. बंसत उराँव उर्फ प्रिंस उराँव, उम्र 25 वर्ष, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची
(एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार)
जप्त हथियार एवं आपराधिक सामग्री
भंडारा थाना कांड सं. 76/25 (धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट 1959)
3 देशी कट्टा
3 जिंदा कारतूस
4 मोबाइल फोन
भंडारा थाना कांड सं. 75/25 (धारा 331(4)/305(a) भा.दं.सं.)
इन अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि 12/13 अक्टूबर 2025 की रात में दशरथ उराँव (ग्रामीण निवासी, थाना भंडरा) के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इनके निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद किया गया।
बरामदगी सूची
एक जोड़ा चांदी जैसा हाथ का बाला
दो जोड़ी चांदी जैसी पायल
एक जोड़ी चांदी जैसी कान की बाली
एक चांदी की अंगूठी
पांच जोड़ी चांदी जैसी बिछिया
एक जोड़ी झुमका
एक पायल (बच्चों का)
कार्रवाई के तहत दर्ज मामले
भंडरा थाना कांड सं. 76/25, दिनांक 18.10.25 धारा 25 (1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत चारों अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे गए।
भंडरा थाना कांड सं. 75/25, दिनांक 13.10.25 धारा 331 (4)/305(a) भा.दं.सं. के तहत चोरी व आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज।
छापामारी टीम के सम्माननीय सदस्य
1. प्रभारी निरीक्षक रविरंजन कुमार
2. स.अ.नि. रामदेव कुमार राय
3. स.अ.नि. संजय कुमार दास
4. स.अ.नि. नरेंद्र कुमार पांडेय
5. स.अ.नि. संतोष कुमार राय
6. गृ.र. 43 नीरज कुमार मिश्र
7. आ.501 बुधराम सिंह मुंडा
8. चा.आ.176 निर्मल मार्शल मिंज
9. म.आ.08 जिवंती मिंज
10. आ.819 विजय लकड़ा
11. आ.557 मुन्ना लोहरा
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि लोहरदगा पुलिस अपराध मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा तथा जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
