जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले के पतरा टोली में प्राइवेट माइंस ट्रक ओनर एवं NFS के लाइजनर की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परिवहन व्यवस्था, भाड़ा निर्धारण, ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी समस्याओं सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार, 28 सितंबर 2025 को दोपहर 3:30 बजे, बक्शी डीपा स्थित सुनील भगत जी के दुकान के पास प्राइवेट माइंस ट्रक मालिकों की अगली बैठक आयोजित होगी। इसमें सभी ट्रक मालिकों से समय पर पहुंचकर अपने विचार रखने और बैठक को सफल बनाने की अपील की गई है।
आज की बैठक में प्राइवेट माइंस ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद खान, NFS के लाइजनर विनोद सिंह, तथा झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा संचालन समिति के सदस्य समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।