जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की टीम ने गुरुवार को हिंडाल्को के गुरूदरी और अमतीपानी माइंस का दौरा किया। इस दौरान एसोसिएशन ने माइंस प्रबंधन के साथ बैठक कर ट्रक चालकों और मालिकों की गंभीर समस्याओं को उठाया और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
गुरूदरी माइंस में बैठक
गुरूदरी माइंस में जीएम प्रवीण भालेकर, माइंस मैनेजर विद्यासागर सिंह और अजीत कुमार के साथ हुई बैठक में एसोसिएशन ने कहा कि ट्रक ड्राइवरों को 3 से 5 दिन तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, ताकि उनका नंबर आए। यह व्यवस्था गलत है। एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा कि कंपनी उतने ही ट्रकों को बुलाए, जितनी गाड़ियों को प्रतिदिन लोडिंग मिल सकती है। इस पर कंपनी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि एक नया सिस्टम बनाया जाएगा, जिसके तहत ट्रक रोज आएंगे और उसी दिन लोडिंग लेकर चले जाएंगे।
एसोसिएशन ने यह भी कहा कि गुरूदरी माइंस में ट्रिप बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि अभी बहुत कम ट्रिप मिल रहा है। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कुछ कानूनी अड़चनें हैं, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य होगी और ट्रिप बढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अन्य मुद्दों जैसे—कागजात की प्रक्रिया, टोकन व्यवस्था और माल गिराने के सिस्टम पर भी चर्चा हुई। एसोसिएशन ने प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि वे भी ट्रकों को पूरी तरह सिस्टम से चलाएंगे और जहां जरूरत होगी, कंपनी को सहयोग देंगे।
चालकों से मुलाकात
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरूदरी माइंस में ट्रक चालकों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। एसोसिएशन ने साफ कहा कि अब पुरानी परंपरा नहीं चलेगी, हर किसी को बराबर ट्रिप मिलेगा। यदि कोई ड्राइवर या ओनर सिस्टम तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमतीपानी माइंस का दौरा
इसके बाद एसोसिएशन की टीम अमतीपानी माइंस पहुंची और माइंस मैनेजर वाई.के. लिहारे से मुलाकात की। एसोसिएशन ने कहा कि बरसात के समय ट्रक माइंस के भीतर फंस जा रहे हैं और मशीन से धक्का लगाकर बाहर निकालना पड़ रहा है, जिससे गाड़ियों को नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि बरसात के मौसम तक गाड़ियों को एबीसी ग्रुप में चलाने की अनुमति दी जाए।
इसी तरह, एसोसिएशन ने जीएम प्रवीण भालेकर से चिरोडीह माइंस की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वहां भी काफी परेशानी है, फिलहाल गाड़ियां एबीसी ग्रुप में चलने दी जाएं। इस पर जीएम ने कहा कि 2 से 3 दिन का समय दीजिए, आंतरिक चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
मौजूद रहे एसोसिएशन के पदाधिकारी
दौरे और बैठकों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव रोहित अग्रवाल, मुद्रिका यादव, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, ओम सिंह, हरिचरण साहू, मोहम्मद इरशाद डब्लू, मनीष सिंह, मुख्तार अंसारी, मोहम्मद मुन्ना खान, प्रदीप कुमार साहू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।