जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: जिले में बिजली चोरी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए बिजली विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में विभाग की टीम ने सेनहा थाना क्षेत्र, सदर प्रखंड के रामपुर, बक्शी, दीप सहित कई इलाकों में व्यापक छापामारी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने के मामले सामने आए। विभाग ने मौके पर ही 1 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया तथा कई उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/137 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी / कर्मचारी
छापामारी टीम में गुमला के कार्यपालक अभियंता, केंद्रीय भंडार लोहरदगा के सुबोध कुमार सिंह, फिरोज अख्तर, उपेंद्र सिंह, भोला साहू, रंजीत उरांव सहित कई मानव दिवस कर्मी मौजूद रहे।
जिन उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज
जिन लोगों पर बिजली चोरी का आरोप साबित हुआ है, उनमें अनु कुमारी, रेनुका टोप्पो, विवेक सिंह, अकलु साहू, दीपक प्रकाश तिग्गा, देवेंद्र महतो सहित अन्य उपभोक्ताओं के नाम शामिल हैं।
बिजली विभाग का सख्त रुख
विभाग ने शुक्रवार शाम 6 बजे जारी बयान में कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटर बायपास या अन्य तरीके से बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई पूरे जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
