जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: लोहरदगा के व्यवसायी और समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सदस्यता ली। उन्होंने जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे के समक्ष पार्टी ज्वॉइन की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सदस्यता ग्रहण समारोह में शर्मा ने कहा कि वे कई वर्षों से सामाजिक और जनहित के मुद्दों पर काम करते रहे हैं। अब राजनीतिक माध्यम से लोगों की समस्याओं को और मजबूती से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी समस्याओं को अपनी प्राथमिकता बताया।
कार्यक्रम में मौजूद जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश शर्मा के शामिल होने से पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी। मौके पर कई लोगों ने भी जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में पीयूष पांडे, घनश्याम महतो, महेश कुमार साहू, भोका उरांव, हसनैन खलीफा, राजेश उरांव, नेसार अंसारी, अजीत सिंह, आशीक खान, कुणाल शर्मा, जाहिद खान, सलमान खान, बुधराम उरांव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
