जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: लोहरदगा–चंदवा मुख्य पथ पर कुज्जी हेसल के पास स्थित बॉक्साइट डंपिंग यार्ड आम लोगों के लिए अब मौत का जाल बन चुका है। डंपिंग यार्ड से निकलने वाले भारी वाहनों के कारण सड़क पर लगातार बॉक्साइट डस्ट जमा हो रही है, जो करीब 2 किलोमीटर तक फैल गई है। हालात यह हैं कि हल्की बारिश होते ही सड़क फिसलन भरी हो जाती है और इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं।
अब तक इस खतरनाक मार्ग पर कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो हिंडाल्को प्रबंधन और न ही ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार इस गंभीर समस्या को लेकर कोई पहल कर रहे हैं। करोड़ों रुपये की कमाई बॉक्साइट ट्रांसपोर्टिंग से हो रही है, लेकिन आम राहगीरों की जिंदगी हर रोज़ मौत के साए में गुजर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो किसी दिन इस बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की वजह से लोहरदगा–चंदवा मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करे, सड़क पर नियमित सफाई और सुरक्षा के इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि मासूम ज़िंदगियां हादसों का शिकार होने से बच सकें।