जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली: देश के प्रख्यात आलिम-ए-दीन और युवाओं के बीच विशेष पहचान रखने वाले मुफ्ती मौलाना सलमान अज़हरी साहब से आज दिल्ली में सामाजिक कार्यकर्ता काशिफ रज़ा सिद्दीकी ने मुलाकात की। इस दौरान देश के बदलते हालात, सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान काशिफ रज़ा सिद्दीकी ने मौलाना सलमान अज़हरी से देश में कमजोर, वंचित और मज़लूम तबकों के अधिकारों को लेकर चल रही अपनी मुहिम पर चर्चा की। इस पर मौलाना अज़हरी ने इस तहरीक में हर संभव सहयोग देने की बात कही और समाज को जोड़ने वाली पहलों की सराहना की।
काशिफ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि मौलाना सलमान अज़हरी साहब की इंसानियत, इल्म और सामाजिक सेवा से जुड़ी खिदमात पूरे समाज के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में मौलाना अज़हरी के साथ मिलकर मज़लूम तबकों को जोड़ने की एक देशव्यापी मुहिम शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य सामाजिक न्याय, आपसी भाईचारा और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना होगा।
गौरतलब है कि काशिफ रज़ा सिद्दीकी पिछले एक दशक से दलित, आदिवासी, मुस्लिम, पिछड़े और शोषित-वंचित वर्गों को एक मंच पर लाने की मुहिम चला रहे हैं। देशभर में इस सामाजिक अभियान के जरिए उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
खास बात यह भी है कि इस तहरीक को दिशा देने के लिए काशिफ रज़ा सिद्दीकी देश के प्रमुख आलिमों, धर्मगुरुओं और सामाजिक चिंतकों के मशवरों से नेतृत्व कर रहे हैं, ताकि समाज में समरसता, इंसाफ और इंसानियत को मजबूती मिल सके।
