जोहार हिंदुस्तान डेस्क/लोहरदगा: झारखंड आंदोलनकारी और आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की 56वीं जयंती के अवसर पर आज ब्लॉक मोड़ स्थित उनके आवास पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. भगत को एक संवेदनशील, कर्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि और दृढ़ आंदोलनकारी के रूप में याद किया। वक्ताओं ने कहा कि कमल किशोर भगत न केवल झारखंड आंदोलन के सशक्त स्तंभ रहे, बल्कि उन्होंने लोहरदगा के विकास की जो नींव रखी थी, वह आज भी मार्गदर्शक बनी हुई है।
कार्यक्रम में मौजूद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा, “स्व. भगत आज भी हम सबके लिए प्रेरणा हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर आजसू पार्टी एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।”
श्रद्धांजलि सभा में मुन्ना अग्रवाल, पंकज मिश्रा, राजेश ठाकुर और पवन ठाकुर समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
कार्यक्रम सादगी, सम्मान और संकल्प के भाव के साथ संपन्न हुआ।