लोहरदगा : जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने वाले गुलाम रजा को लोहरदगा उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सम्मानित किया। उपायुक्त ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
गुलाम रजा को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 17वीं रैंक प्राप्त हुई है। वे कैरो प्रखंड के गाराडीह गांव के रहने वाले हैं। उपायुक्त ने गुलाम रजा की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद थे। गुलाम रजा की इस सफलता से जिले में खुशी का माहौल है और युवा वर्ग को इससे प्रेरणा मिल रही है।