गुमला (झारखंड): झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लावादाग जंगल में झारखंड जगुआर और गुमला जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर हो गए हैं, जबकि मौके से एक AK-47 राइफल, दो इंसास (INSAS) राइफल, और भारी मात्रा में गोली-बारूद व नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों के मुताबिक, गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के सशस्त्र उग्रवादी लावादाग के जंगलों में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलते ही झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को घेरा, दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। करीब 2 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद तीन उग्रवादियों के शव बरामद किए गए। गुमला जिले में सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई झारखंड के नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मुठभेड़ में तीन खतरनाक उग्रवादियों के मारे जाने, और भारी मात्रा में हथियार बरामद होने से यह साफ है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर राज्य को नक्सलमुक्त करने की दिशा में मजबूत कदम उठा रहे हैं।
क्या है J.J.M.P (Jharkhand Jan Mukti Parishad)?
जेजेएमपी झारखंड का एक सक्रिय उग्रवादी संगठन है, जो लेवी वसूली, हथियारबंद हिंसा और ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैलाने जैसे गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है। पिछले कुछ वर्षों से झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा इस संगठन के खिलाफ कई सफल कार्रवाई की गई है।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ड्रोन व आधुनिक उपकरणों के ज़रिए इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बच गए उग्रवादियों को भी गिरफ्तार या निष्क्रिय किया जा सके।
मौके से बरामद हथियार और सामग्री
1 AK-47 राइफल
2 INSAS राइफल
200+ राउंड जिंदा कारतूस
वॉकी-टॉकी सेट, मोबाइल
नक्सली पर्चे, कैंप सामग्री
राशन और दवाइयां