रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिजली विभाग (TRW) पावर हाउस, चुटिया से तार चोरी के मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची और नगर पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में की गई, जिसमें चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत तुरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सफलता पाई।
क्या है मामला?
चुटिया के पावर हाउस से 40 बंडल कीमती बिजली तार चोरी किए गए थे। पुलिस की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर 08 अपराधियों की पहचान की। इनमें से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान एक स्कूटी और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में एक संगठित गिरोह के रूप में काम करने की बात स्वीकार की है, जो तार चोरी की घटनाओं में लिप्त थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. इमरान अंसारी, उम्र 26 वर्ष, थाना नामकुम
2. शौकत अंसारी, उम्र 24 वर्ष, थाना चुटिया
3. विवेक राम, उम्र 25 वर्ष, थाना चुटिया
4. मैड उर्फ दीपक महली, उम्र 28 वर्ष, थाना चुटिया
5. पवन यादव, उम्र 18 वर्ष, थाना चुटिया
6. रॉकी नायक, उम्र 26 वर्ष, थाना चुटिया
7. आर्य मुंडा, उम्र 20 वर्ष, थाना चुटिया
जब्त सामग्री की सूची
40 बंडल तांबे के बिजली तार
एक स्कूटी (स्कूटी होन्डा डियो) – रजिस्ट्रेशन नं. JH01DW-6788
6 मोबाइल फोन
रेड और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
लक्ष्मीकांत तुरी – थाना प्रभारी, चुटिया
नितिन मिश्रा – सअनि, चुटिया
अमर कुमार – सअनि, चुटिया
विजय चौधरी – सअनि, चुटिया
विष्णु पांडेय – सअनि, चुटिया
अर्नव कुमार सिंह – सअनि,
चुटिया एवं सशस्त्र बल