चाईबासा (झारखंड), 27 जुलाई 2025: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए करीब 35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम नक्सली संगठन द्वारा हथियार और गोला-बारूद की खरीदारी के लिए जमा की गई थी। झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों के तहत यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आगे भी ऐसे अभियान जारी रखेंगी, ताकि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
गुप्त सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
चाईबासा पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि नक्सली संगठन हथियार खरीदने के लिए भारी मात्रा में नकदी जमा कर जंगल में छिपा कर रखे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने कराइकेला थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया।
जमीन में दबाकर रखी गई थी रकम
अभियान के दौरान एक जगह जमीन को खोदने पर प्लास्टिक में पैक 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डियाँ बरामद की गईं, जिनकी कुल राशि लगभग ₹35,00,000 (पैंतीस लाख) बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह रकम नक्सलियों ने आगामी दिनों में अवैध हथियारों की खरीद और संगठनात्मक खर्चों के लिए इकट्ठा की थी।
पुलिस की कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा नुकसान
चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ऑपरेशन से नक्सलियों की आर्थिक कमर पर बड़ा प्रहार हुआ है: “हम लगातार नक्सली गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह सफलता न सिर्फ उनकी फंडिंग को रोकने में कारगर साबित होगी, बल्कि इससे उनके नेटवर्क को कमजोर करने में भी मदद मिलेगी।”
फंडिंग नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस राशि को किस माध्यम से और किन लोगों के जरिए जमा किया गया था। संभावना है कि इस मामले में जल्द कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। फिलहाल, बरामद नकदी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य बिंदु (Key Highlights)
कराइकेला थाना क्षेत्र के जंगल में 35 लाख नकद बरामद
नक्सली संगठन द्वारा हथियार खरीदने के लिए जमा की गई थी राशि
झारखंड पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई
नक्सलियों के आर्थिक नेटवर्क को बड़ा नुकसान
फंडिंग चैनल और लोकल सपोर्टर्स की जांच शुरू