जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश : जौनपुर शहर के मछलीशहर पड़ाव पर बिजली के पोल में करंट उतरने से हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद अब राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। आज आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली जौनपुर पहुँचे और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदना प्रकट की।
शौकत अली ने सबसे पहले मृतक समीर के परिजनों से मुलाकात कर ताज़ियत पेश की। इसके बाद वे कुलहनामऊ पहुँचे और मृतक बैटरी रिक्शा चालक के घर जाकर उनकी पत्नी श्रीमती प्रियंका कुमारी को आर्थिक सहायता के तौर पर AIMIM की ओर से 50,000 का चेक सौंपा।
इसके साथ ही उन्होंने मृतका प्राची मिश्रा के परिजनों से मिलकर भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि AIMIM पार्टी मृतक परिवार को 50 लाख की सरकारी सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की लड़ाई में हर संभव सहयोग करेगी।
गौरतलब है कि करंट लगने के बाद समीर और प्राची मिश्रा का शव 27 घंटे बाद नाले से बरामद हुआ था। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
इस मौके पर AIMIM के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष जौनपुर इमरान बंटी, पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद, जौनपुर प्रभारी सैयद मुंतज़िर, और सुल्तानपुर अध्यक्ष सरफराज अहमद समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।