जोहार हिंदुस्तान | पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जनसुराज आंदोलन के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने आखिरकार चुनावी मैदान में उतरने की औपचारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले की करगहर सीट से किस्मत आजमाएंगे।
एक डिजिटल प्लेटफॉर्म से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने साफ किया कि अब वे केवल राजनीति की बातें नहीं करेंगे, बल्कि सीधे जनता के बीच जाकर अपनी ताकत आजमाएंगे। उन्होंने कहा कि जनसुराज आंदोलन पिछले दो सालों से बिहार की जनता के बीच काम कर रहा है और जनता की ताकत के भरोसे ही वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की राजनीति को जाति, धर्म और परिवारवाद से ऊपर उठाकर विकास की दिशा में ले जाना ही मेरा उद्देश्य है। करगहर सीट से चुनाव लड़कर मैं जनता को यह संदेश देना चाहता हूं कि बदलाव संभव है और वह जनता के वोट से ही आएगा।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि प्रशांत किशोर के मैदान में उतरने से बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। उनका जनसुराज अभियान पहले से ही राज्य के कई जिलों में सक्रिय है और युवाओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों के बीच उनकी पकड़ मजबूत मानी जा रही है।
बता दें कि करगहर विधानसभा सीट रोहतास जिले की महत्वपूर्ण सीटों में से एक मानी जाती है। यहां से चुनाव लड़ने का फैसला प्रशांत किशोर के लिए बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है।