जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जमीअतुल कुरैश पलामू के ज़िला अध्यक्ष इक़बाल कुरैशी ने बुधवार को जमीअतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड के लोहरदगा स्थित कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुरैशी समाज की एकता और असली संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोहरदगा के सदर नेहाल कुरैशी और सचिव यासीन कुरैशी मौजूद रहे।
इक़बाल कुरैशी ने कहा..
“झारखंड में कुरैशी समाज का प्रदेश स्तर पर केवल एक ही मान्यता प्राप्त संगठन है — जमीअतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड। इसके प्रदेश अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी, सचिव मुमताज़ कुरैशी और कोषाध्यक्ष हाजी तौफ़ीक़ कुरैशी हैं। इनके अलावा झारखंड में कुरैशी समाज का कोई अन्य संगठन नहीं है।”
उन्होंने24 जून 2025 को हुए चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव में चुने गए पदाधिकारियों को पूरे झारखंड के कुरैशी समाज का समर्थन प्राप्त है।
इक़बाल कुरैशी ने आरोप लगाया कि 9 अगस्त को कुछ लोगों को बहला-फुसलाकर एक डुप्लीकेट संगठन बनाने की कोशिश की और उसमें उनका नाम उपाध्यक्ष के रूप में जोड़ने का प्रयास किया।
“मेरे विरोध के बावजूद मेरे खिलाफ़ दूसरा प्रत्याशी खड़ा कर मुझे हराने की कोशिश की गई। बाद में मोबाइल पर सर्टिफिकेट भेजकर मुझे उपाध्यक्ष घोषित किया गया, जिसका मैं कड़ा विरोध करता हूँ।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुनः चुनाव कराने के नाम पर उनसे लगभग 2 लाख रुपये खर्च कराए गए।
इक़बाल कुरैशी ने स्पष्ट किया
पलामू जिला कुरैशी समाज 24 जून 2025 को हुए जमीअतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड के चुनाव और उसके पदाधिकारियों का ही समर्थन करता है।