जोहार हिंदुस्तान | रांची : दारुल उलूम हुसैनिया इस्लामपुर, कोकदोरो, कांके, रांची में मंगलवार की शाम मगरिब की नमाज़ के बाद जमीयत उलेमा कांके ब्लॉक का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस दौरान जमीयत उलेमा हिंद की पहल पर आयोजित बैठक में ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
बैठक की अध्यक्षता दारुल उलूम हुसैनिया के प्रमुख हाजी कतीबुल हक ने की। वहीं चुनाव की प्रक्रिया का संचालन जमीयत उलेमा रांची के नाज़िम-ए-आला हजरत मौलाना अब्दुल कय्यूम क़ासमी और जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष हाजी उमैर ने बतौर पर्यवेक्षक किया।
सर्वसम्मति से चुनें गए पदाधिकारी
मुफ्ती अब्दुल मोईज क़ासमी को अध्यक्ष (सदर),
हाजी कतीबुल हक को महासचिव (जनरल सेक्रेटरी),
मुहम्मद अफरोज़ आलम को कोषाध्यक्ष (ख़ाज़िन) चुना गया।
इसके अलावा हजरत मौलाना शहाबुद्दीन (मदरसा आलिया), मौलाना आज़ाद अल-मुजाहेरी समेत कई विद्वानों और समाजसेवियों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य चुना गया।
चुनाव के दौरान क्षेत्र के दर्जनों उलेमा, हाफिज़ और स्थानीय गणमान्य मौजूद रहे। इनमें मुफ्ती मुहम्मद कमर-ए-आलम क़ासमी, हाजी शाह उमैर, मौलाना असगर मिस्बाही, मौलाना ज़ाहिद, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, आसिफ़ अंसारी, मुहम्मद बिन मुजीब, मुहम्मद हारून रशीद, रमज़ान, मुहम्मद सलमान, हाफ़िज़ आरिफ़, मौलाना अहमदुल्लाह नदवी, मौलाना शहामत हुसैन क़ासमी, मुफ्ती उमर फ़ारूक़, हाफ़िज़ आबिद हुसैन उलवी, मास्टर इम्तियाज़, मुफ्ती शाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मौके पर जमीयत उलेमा झारखंड के पदाधिकारियों ने नई टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी संगठन की गतिविधियों को और मज़बूती प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में शिक्षा, सामाजिक और धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।