जोहार हिंदुस्तान : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र से एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ‘डंकी रूट’ से भेजे जाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह के मास्टरमाइंड उदय कुमार कुशवाहा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला: झांसे, ठगी और तस्करी का जाल
टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भराजो गांव निवासी सोनू कुमार ने 30 जुलाई 2025 को थाने में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि गांव के ही उदय कुमार कुशवाहा, जो पिछले 45 वर्षों से अमेरिका में रहकर व्यवसाय करते हैं, ने अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ब्राजील के लिए रवाना किया।
‘डंकी रूट’ से खतरनाक सफर
सोनू कुमार और अन्य दो युवकों — विकास कुमार और पिंटू कुमार को दिल्ली से ब्राजील भेजा गया। वहां से इन तीनों को अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों के हवाले कर दिया गया।
उनका मार्ग: ➡️ ब्राजील → Bolivia → Peru → Ecuador → Colombia → Panama → Costa Rica → Honduras → Guatemala → Mexico → USA
50 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया
उदय कुमार द्वारा भारत में मौजूद पीड़ित के पिता से कई बार कॉल कर 45 लाख की मांग की गई। विवश पिता ने पैतृक जमीन बेचकर रकम उदय कुमार के रिश्तेदारों को भेजी। अमेरिका में San Diego बॉर्डर पर गिरफ्तार, चार महीने तक डिटेंशन सेंटर में बंद रहने के बाद मार्च 2025 में भारत डिपोर्ट।
धमकी और FIR दर्ज
भारत लौटने के बाद जब वादी ने रकम मांगी, तो उदय कुमार और उसके भाई चोहान प्रसाद ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।
त्वरित पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिश्रुगढ़ के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. उदय कुमार कुशवाहा, भराजो (वर्तमान में USA)
2. दर्शन प्रसाद, बुध बाजार, टाटीझरिया
3. लालमोहन प्रसाद, केसडा, टाटीझरिया
4. चोहान प्रसाद, भराजो, टाटीझरिया
5. शंकर प्रसाद, मेरु, हजारीबाग
महत्त्वपूर्ण बरामदगी
Samsung, Redmi, Vivo, Motorola मोबाइल से WhatsApp चैट, Bank deposit slips (Axis, SBI)
नोटबुक: भेजे गए व्यक्तियों की सूची व ठगी की रकम, डिजिटल लेन-देन के स्क्रीनशॉट
अब तक डंकी रूट से भेजे गए 12 लोग
(सभी अमेरिका पहुंचाए गए)
दिगंबर कुशवाहा (2018)
राजकुमार कुशवाहा (2013)
नंदू कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार, शंभू दयाल, सोनू कुमार, संजय वर्मा, सुमन सौरभ, प्रवीण कुमार, अरुण कुमार, धीरज कुमार (2019–2022 के बीच)
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
बैजनाथ प्रसाद (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिश्रुगढ़)
सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी, टाटीझरिया)
पवन कुमार (अनुसंधानकर्ता)
कुनाल किशोर (मुफस्सिल थाना प्रभारी) एवं अन्य तकनीकी और रिजर्व गार्ड
पुलिस की अपील
हजारीबाग पुलिस ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट माना है। अन्य संभावित पीड़ितों और सहयोगियों की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि… अमेरिका या अन्य देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।