जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद अब देश की राजनीति का फोकस उपराष्ट्रपति पद के चुनाव पर आ गया है। विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने अपने उम्मीदवार के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
आज बी. सुदर्शन रेड्डी ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में औपचारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहे।
नामांकन के दौरान विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन
नामांकन दाखिल करने के दौरान न सिर्फ कांग्रेस बल्कि कई अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। विपक्षी खेमे ने इसे लोकतंत्र की रक्षा और संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती के लिए अहम कदम बताया।
कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?
बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रहे हैं और न्यायपालिका में उनकी गिनती एक ईमानदार और निष्पक्ष छवि वाले न्यायविद के तौर पर होती है। रिटायरमेंट के बाद वे सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं और न्यायिक सुधारों पर भी उन्होंने कई अहम विचार रखे हैं।
INDIA गठबंधन का संदेश
INDIA गठबंधन नेताओं का कहना है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उनका उम्मीदवार संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा का प्रतीक है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे “संविधान बचाने की लड़ाई” करार दिया है।