जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : बिहार की सियासत में गर्मी और बढ़ने वाली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से 1 सितंबर तक ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर बिहार में रहेंगे, जिसे उन्होंने “निर्णायक संग्राम” करार दिया है। इस दौरान वे बिहार के 25 से अधिक जिलों में 1300 किमी से ज्यादा की यात्रा करेंगे और सीधे मतदाता सूची में धांधली के मुद्दे पर जनता से जुड़ेंगे।
मतदाता अधिकार की लड़ाई का एलान
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा.. “यह लोकतंत्र, संविधान और वन मैन, वन वोट के सिद्धांत को बचाने की लड़ाई है।
17 अगस्त से बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।
कांग्रेस और महागठबंधन दलों का आरोप है कि मतदाता सूची (SIR) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। कांग्रेस के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनजागरण करना और चुनावी मैदान में माहौल गरमाना है।
यात्रा का रोडमैप – दिन और जिलों के हिसाब से
राहुल गांधी की यात्रा 17 अगस्त को शेरशाह सूरी के साम्राज्य की धरती सासाराम के रेलवे स्टेडियम में सभा के साथ शुरू होगी और 1 सितंबर को मौर्य वंश की धरती पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा के साथ समाप्त होगी। बीच में तीन दिन का ब्रेक होगा।
📍 पूरा शेड्यूल
17 अगस्त – सासाराम, रेलवे स्टेडियम से आगाज
18 अगस्त – देव रोड (अंबा-कुटुंबा), औरंगाबाद
19 अगस्त – वजीरगंज, गया
20 अगस्त – ब्रेक
21 अगस्त – तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा
22 अगस्त – चंदन बाग चौक, मुंगेर
23 अगस्त – कुर्सेला चौक, बरारी (कटिहार)
24 अगस्त – खुश्कीबाग (कटिहार से पूर्णिया)
25 अगस्त – ब्रेक
26 अगस्त – हुसैन चौक, सुपौल
27 अगस्त – गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा
28 अगस्त – रीगा रोड, सीतामढ़ी
29 अगस्त – हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया
30 अगस्त – एकमा चौक, छपरा
31 अगस्त – ब्रेक
1 सितंबर – पटना, गांधी मैदान – विशाल जनसभा और यात्रा का समापन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की मास्टर स्ट्रोक
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ‘टोन सेट’ करने का काम करेगी। यह सिर्फ संगठन मजबूत करने की कवायद नहीं, बल्कि RJD-कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त रणनीति का हिस्सा भी है।