जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) – दावते इस्लामी इंडिया की टीम ने लोहरदगा शहर में मानवीय पहल करते हुए 5 और 6 दिसंबर 2025 को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम शहर के कई इलाकों में आयोजित किया गया, जिनमें साइडिंग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रहमत नगर, कोर्ट रोड, कुरैशी मोहल्ला, इस्लाम नगर, तैगी नगर और ख्वाजा गुलज़ार नगर शामिल हैं।
ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच कंबल वितरण ने स्थानीय स्तर पर बड़ी राहत पहुंचाई। इस अभियान को सफल बनाने में GNRF टीम के जिला प्रवेक्षक मो. मुंसफ कुरैशी, सलमान रिज़वी, सुलेमान आत्तारी, हाजी शमशेर कुरैशी, साजिद अत्तारी, मज़हर कुरैशी, टिंकू कुरैशी और अली रहमान कुरैशी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला प्रवेक्षक मो. मुंसफ कुरैशी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही नेक और इंसानी फर्ज़ है। कड़ाके की ठंड में किसी की मदद करना इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है। हम सभी जिला वासियों से अपील करते हैं कि आप भी आगे आएं और गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करें। ऐसा करने से न सिर्फ दूसरों को राहत मिलेगी, बल्कि आप पुण्य (सवाब) के हकदार भी बनेंगे।
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा चलाया गया यह अभियान सामाजिक सौहार्द और इंसानियत की मिसाल पेश करता है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की जमकर सराहना की।
