जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से लोहरदगा कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में एक भावनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर 2025 को रात्रि 8 बजे से शहर के होटल रॉयल गैलेक्सी, न्यू रोड, लोहरदगा में आयोजित होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन में साहित्य, शायरी, ग़ज़ल और संगीत के माध्यम से देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के साहस, त्याग और बलिदान को याद किया जाएगा।
इस अवसर पर देश-विदेश से आए प्रतिष्ठित कवि, शायर और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में अनवर कमाल (बहराइन), संतोष (पटना), परवेज़ रहमानी (लोहरदगा), रिज़वान असदकी (गुमला), रामचंद्र गिरी (लोहरदगा), सरफराज़ कुरैशी (गुमला), फ़िराज़ राही (लोहरदगा), राधिका गुप्ता (दिल्ली), बंदना सिद्धार्थ (दिल्ली) और दिलशाद नज़्मी (जमशेदपुर) अपनी प्रभावशाली रचनाओं और प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।
आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम न केवल शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में भी एक सार्थक प्रयास है।
लोहरदगा कल्चरल सोसाइटी ने जिले एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।
