जोहार हिंदुस्तान | अयोध्या: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने रविवार को अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच से बड़ा बयान दिया। उन्होंने कानपुर में युवाओं पर केवल “#ILoveMuhammad” कहने पर मुकदमे दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए कहा..
“अगर मोहम्मद से मोहब्बत का इज़हार करना गुनाह है, तो मैं खुलेआम कहता हूँ #ILoveMuhammad। आओ, मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करो। मैं देखना चाहता हूँ कि तुम्हारी जेलों में कितनी जगह है।”
चंद्रशेखर आज़ाद के इस बेबाक बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी सीधा हमला बोला और कहा कि तथाकथित सेक्युलर पार्टियों के नेता ‘मुस्लिम’ शब्द तक लेने से कतराते हैं, जबकि वे खुद बिना किसी डर के मंच से खुलकर अपने विचार रखते हैं।
उनका कहना है कि “सच्चा सेक्युलर वही है, जो हर धर्म और हर इंसान की इज़्ज़त करे। झूठी और मक्कार राजनीति करने वाले लोग सिर्फ वोट के समय अल्पसंख्यकों को याद करते हैं, लेकिन हक़ और इंसाफ़ की लड़ाई में कभी सामने नहीं आते।”
आजाद के इस बयान को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। समर्थक इसे साहसिक कदम और सच्ची धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण बता रहे हैं, वहीं विरोधी इस बयान को राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं।
कानपुर में युवाओं पर दर्ज मुकदमे और चंद्रशेखर आज़ाद की चुनौतीपूर्ण घोषणा ने आने वाले दिनों की सियासी फिज़ा को और गर्म कर दिया है।