जोहार हिंदुस्तान | जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा उस समय आया है जब राजस्थान हाईकोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद्द कर दिया और भर्ती प्रक्रिया में पाए गए घोर अनियमितताओं पर कड़ी टिप्पणियाँ कीं। डॉ मंजू शर्मा कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं।
हाईकोर्ट का तीखा आदेश
हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने अपने आदेश में लिखा
“घर के भेदी ही लंका ढाते हैं। आयोग के ही कुछ सदस्यों ने पेपर बेच दिए।”
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस परीक्षा की पारदर्शिता पूरी तरह खत्म हो चुकी थी और अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। कोर्ट ने इस भर्ती को रद्द करने के साथ RPSC से जुड़े 6 लोगों के नाम का ज़िक्र किया था, जिनमें डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था।
इस्तीफ़े की वजह
सूत्रों के मुताबिक, हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी और विवाद के बाद डॉ. मंजू शर्मा पर दबाव बढ़ गया था। अंततः उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया।
विवादित रही SI भर्ती
2021 में हुई इस भर्ती में करीब 850 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, पेपर लीक और धांधली के आरोप लगाए।
सरकार के स्तर पर भी जांच बैठी, लेकिन मामला अदालत में चला गया।
अब हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द कर दी है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।
कुमार विश्वास की पत्नी हैं डॉ. मंजू शर्मा
डॉ. मंजू शर्मा का नाम इससे पहले भी साहित्य और शिक्षा क्षेत्र में सक्रियता के लिए सुर्खियों में रहा है। वे कवि और पूर्व आप नेता डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी हैं। RPSC में उनकी नियुक्ति कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी।