जोहार हिंदुस्तान | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा से एक भावुक संदेश साझा किया है। अपने पिता एवं झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री ने इस पोस्ट के जरिए अपने परिवार के संघर्ष और बलिदान की यादों को जनता से साझा किया।
उन्होंने लिखा..
“नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है – हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस भूमि को “क्रांति की धरा” बताते हुए झारखंड आंदोलन की स्मृतियों को श्रद्धा से याद किया। उन्होंने आगे लिखा ..
“नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ। वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें! झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”
मुख्यमंत्री की यह पोस्ट न सिर्फ एक बेटे की ओर से अपने पिता को श्रद्धांजलि है, बल्कि झारखंड की आत्मा को स्पर्श करती भावनाओं से भरी हुई एक अपील भी है — कि हम सब मिलकर उन बलिदानों को याद करें जिन्होंने झारखंड को उसकी पहचान दिलाई।