जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश: बलिया के उभांव में मंगलवार को दिन में करीब 3.30 बजे उभांव थाना क्षेत्र के मुजौना साहुनपुर/लार मार्ग के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने देवरिया जिले के भरौली प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापका देवेंद्र यादव और सहआचार्य कंचन सिंह को रोक लिया। बदमाशों ने प्रधानाध्यापक की सोने की चेन छीनने की नीयत से हमला किया। जब देवेंद्र यादव ने विरोध किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी; गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, वहां से बेहतर उपचार के लिए भेजते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
कैसे घटी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश बाइक से आगे से ओवरटेक करके दोनों शिक्षकों को रोकने के बाद अचानक लूट की कोशिश में जुट गए। प्रधानाध्यापक ने सहकर्मी की सुरक्षा और अपनी चेन बचाने के लिए विरोध जताया, तभी बदमाशों ने फायर किया। स्थानीय लोग व परिजन घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक देवेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
पुलिस कार्रवाई और एफआईआर
उभांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तीनों संदिग्धों की पहचान व पकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी व मोबाइल कॉल डिटेल्स आदि खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस के प्रारम्भिक ब्यान के अनुसार यह लूट की नियत से किया गया हमला था; विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी।
जनप्रतिसाद—आक्रोश और सुरक्षा की मांग
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में भय व आक्रोश दोनों फैला दिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर सतर्कता की कमी का आरोप लगाया है और दर्जनों लोगों ने कहा कि यदि इलाके में नियमित गश्त रहती तो ऐसी वारदात न होती। स्थानीय शिक्षण समुदाय और नागरिकों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र यादव लगभग 57 वर्ष के बताए जा रहे हैं और भरौली प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य करते थे। वही सहआचार्य कंचन सिंह भी घटनास्थल पर साथ थीं हालांकि उन्हें इस घटना में कोई क्षति पहुंचने की सूचना नहीं है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और आसपास के हलकों से पूछताछ तेज कर दी है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस लगाई जा रही हैं और पुलिस अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों से आत्मीय सहयोग का अनुरोध किया है ताकि अपराधियों का पता लगा कर शीघ्र गिरफ्तारी की जा सके। प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।