जोहार हिंदुस्तान : रामगढ़ जिला के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी ने एक बार फिर जनता से किए अपने वादों को निभाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। विधायक के आदेश पर देवरिया पंचायत के मतकमा बस्ती (उपर टोला) में बिजली विभाग द्वारा एक ही दिन में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।
विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि, “जनता की समस्याओं को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है। मैं दिन-रात आपकी सेवा में तत्पर हूं। क्षेत्र के हर घर तक बिजली और पानी की सुविधा पहुँचे, यही मेरी कोशिश है।”
ट्रांसफार्मर लगाए जाने से उपर टोला के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता दी है।
धन्यवाद देने वालों में मनोज मुंडा, अनीश मुंडा, विकास मुंडा, जुगेश मुंडा, सौरव, सत्येंद्र कुमार, राकेश कुमार, धनंजय यादव सहित कई ग्रामीण शामिल थे।