जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश : यूपी के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नौकरी की तलाश में घर से निकली मासूम लड़कियों को झांसा देकर देह व्यापार में धकेलता था। इस सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मानव तस्करी और सेक्स रैकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूरी है। फिलहाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीनों लड़कियों की ज़िंदगी बच गई, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि ऐसे गैंग आखिर कितनी जगह सक्रिय हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
गिरोह ने उत्तर प्रदेश और बिहार की 3 लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था। किसी तरह यह लड़कियां वहां से भागने में सफल हुईं। ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए TTE (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) को पूरी घटना बताई। इसके बाद मामला तुरंत रेलवे पुलिस और मुरादाबाद पुलिस तक पहुँचा।
पुलिस के तुरंत एक्शन लेने से गैंग पकड़ाया
सूचना मिलते ही पुलिस ने गैंग पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी – अवनीश यादव और विजय ठाकुर – को गोली लगी है दोनों घायल आरोपियों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
पीड़ित लड़कियों की हालत
बंधक बनाकर रखी गई तीनों लड़कियों को पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया है। और फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। लड़कियां पुलिस की सुरक्षा में हैं और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पुलिस का बयान
मुरादाबाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उन्हें देह व्यापार में धकेलने का काम कर रहा था। भागकर आई पीड़िताओं ने जो साहस दिखाया, उसी के कारण यह गिरोह बेनकाब हुआ।
समाज के लिए बड़ा सबक
यह मामला समाज को आगाह करता है कि नौकरी और आसान पैसे के लालच में पड़ना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में परिवारों को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।