जोहार हिंदुस्तान | धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर और वासेपुर गैंगवार का मुख्य चेहरा रहे फहीम खान एक बार फिर सुर्खियों में है। उम्रकैद की सजा काट रहे फहीम खान को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर हालत में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ICU में भर्ती, सुरक्षा कड़ी
डॉक्टरों ने फहीम खान की स्थिति को गंभीर बताया है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मिलकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। एमजीएम अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
वासेपुर गैंगवार का कुख्यात चेहरा
फहीम खान का नाम वासेपुर गैंगवार की खूनी कहानी का अहम हिस्सा रहा है। धनबाद और वासेपुर की गलियों में उन्होंने लंबे समय तक अपना खौफ कायम रखा। अवैध कोयला कारोबार, रंगदारी, खून-खराबे से भरे गैंगवार इन सबके बीच फहीम खान का नाम अपराध जगत में कुख्यात हो गया।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जुड़ा नाम
मशहूर फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार फैजल खान असल जिंदगी के फहीम खान से प्रेरित माना जाता है।फिल्म ने वासेपुर के गैंगवार की कहानी को दुनिया के सामने रखा और इसके साथ ही फहीम खान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया।
जेल से अस्पताल तक
वर्तमान में फहीम खान घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इसी बीच बीते दिनों अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
कुल मिलाकर, वासेपुर के इस गैंगस्टर की तबीयत बिगड़ने की खबर ने एक बार फिर पुराने गैंगवार और खून-खराबे की कहानियों को जिंदा कर दिया है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि फहीम खान इस संकट से बाहर निकल पाएंगे या नहीं।