जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर शाम एक बार फिर हाथी ने 23 वर्षीय इरफ़ान अंसारी की जान ले ली। इरफ़ान, चहलौ से लौटते समय हाथी के हमले का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झुंड से अलग हुए हाथी ने अचानक हमला कर युवक को कुचल डाला।
गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग सिर्फ़ औपचारिकता निभाता है, ठोस कदम नहीं उठाता।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से लोहरदगा में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद वन विभाग न तो हाथियों की रोकथाम के ठोस उपाय कर पाया है और न ही प्रभावित परिवारों को पर्याप्त राहत दिला सका है।
लोगों में अब वन विभाग की इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथी के आतंक से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए और पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवज़ा और सहायता उपलब्ध कराई जाए।