जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो पंचायत में शुक्रवार को मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का ई-केवाईसी (e-KYC) अद्यतन अभियान बड़े स्तर पर चलाया गया। मनरेगा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपना विवरण सत्यापित कराया।
अभियान की निगरानी भंडरा प्रखंड की असिस्टेंट इंजीनियर (AE) सुगंधा रानी और पंचायत सहायक बबलू उरांव द्वारा की गई। इस दौरान जॉब कार्ड धारकों के आधार विवरण, लाइव फोटो सत्यापन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक जाँच की गई, ताकि मजदूरी भुगतान के दौरान किसी भी श्रमिक को तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।
एई सुगंधा रानी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हर जॉब कार्ड धारक का ई-केवाईसी अनिवार्य है। इससे मजदूरी राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में सुरक्षित और समय पर पहुंच सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड की अन्य पंचायतों में भी यह प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है।
पंचायत सहायक बबलू उरांव ने कहा कि मसमानो पंचायत के अधिकांश जॉब कार्ड धारकों का ई-केवाईसी पूरा कर लिया गया है। शेष लाभुकों को आने वाले एक-दो दिनों में प्रक्रिया से जोड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लोगों को पूर्ण सहायता प्रदान की जा रही है ताकि कोई भी लाभुक छूट न जाए।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ई-केवाईसी के कारण अब मनरेगा मजदूरी प्राप्त करने में आ रही समस्याएं दूर होंगी। कई ग्रामीणों ने बताया कि आधार लिंक, बैंक अपडेट या सत्यापन में त्रुटियों के कारण भुगतान लंबित हो जाता था, लेकिन अब इस अभियान से सभी बाधाएं दूर होने की उम्मीद है।
अभियान की सफलता के साथ मसमानो पंचायत में मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन को नई गति मिलेगी और मजदूरों को समय पर पारिश्रमिक उपलब्ध हो सकेगा।
