जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : दशहरा-2025 एवं आगामी पर्व-त्योहारों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आवश्यक तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र, पूजा पंडालों और रावण दहन स्थलों की सुरक्षा, साफ-सफाई और बिजली-पानी की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई।
उपायुक्त ने नगर परिषद प्रशासक को निर्देश दिया कि शहर में नालियों और कचरे की विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए और जहां पेयजल की समस्या है, उसका त्वरित समाधान किया जाए। सभी स्ट्रीट लाइट्स को भी दुरुस्त करने का आदेश दिया गया।
अग्निशमन विभाग को अग्नि सुरक्षा हेतु नियमित मॉक ड्रिल कराने और फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, स्कूलों और अस्पतालों में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।
यातायात प्रभारी को दशहरा और रावण दहन के दिन ट्रैफिक रूट डायवर्जन की तैयारी करने के निर्देश मिले। साथ ही, पुतलों की ऊंचाई सीमित रखने और बक्सीडीपा रावण दहन स्थल पर अलग पार्किंग एरिया चिन्हित करने को कहा गया।
पूजा पंडालों और रावण दहन स्थलों पर जिला कंट्रोल रूम का नंबर प्रसारित करने और वहां जनप्रतिनिधियों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया। छठ घाटों की पहचान कर सुरक्षा इंतजाम करने का भी निर्देश दिया गया।
विद्युत विभाग को झूलते तार और झुके खंभे हटाने, खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। वहीं पीएचईडी विभाग को पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने और योजनाओं का नगर परिषद को हस्तांतरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली के तारों की ऊंचाई मानक के अनुसार रखने, ध्वनि प्रदूषण के दिशा-निर्देशों का पालन कराने, सीसीटीवी लगाने और वॉलेंटियर्स की तैनाती जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी समीर तिर्की सहित सभी वरीय पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक, विद्युत एवं पीएचईडी अभियंता, अग्निशमन पदाधिकारी और यातायात प्रभारी उपस्थित थे।