जोहार हिंदुस्तान डेस्क | नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईडी की छापेमारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार और एजेंसियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है।
भारद्वाज ने कहा..
2 साल में तो अभिषेक मनु सिंघवी बेल करा देंगे। हमें इन चोरों से नहीं डरना है। ये चोर हैं और इसलिए दूसरों को चोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं। हम केंद्र सरकार को, ईडी को और इनके एलजी को पूरे सबूतों के साथ एक्सपोज करेंगे। अंदर भी जाऊंगा तो बाहर आ जाऊंगा।
गौरतलब है कि कल दिल्ली में AAP नेता सौरभ भारद्वाज और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। यह कार्रवाई दिल्ली में 24 अस्पतालों के निर्माण से जुड़े कथित घोटाले को लेकर की गई है।
आप पार्टी ने इस छापेमारी को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। पार्टी का कहना है कि विपक्षी नेताओं को डराने और बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इस पूरे मामले पर अब दिल्ली की राजनीति में गरमाहट तेज हो गई है। एक तरफ ईडी अपनी जांच को अंजाम दे रही है, वहीं आम आदमी पार्टी खुलकर केंद्र पर हमलावर हो गई है।