जोहार हिंदुस्तान | दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में दरभंगा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान का है, जब मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया था।
मामला कैसे सामने आया?
27 अगस्त को महागठबंधन के नेताओं द्वारा आयोजित यात्रा के दौरान यह विवादित टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर बीजेपी नेता और जिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और मामले की लिखित शिकायत सिमरी थाना में दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने एफआईआर संख्या – 243/25 दर्ज की जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 296, 152, 353(2), 356(1), 356(2)/3(5) बीएनएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने दी जानकारी
दरभंगा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जांच के क्रम में वीडियो की पुष्टि होने के बाद 20 वर्षीय मोहम्मद रिवाजी उर्फ राजा, पिता मोहम्मद अनीस, निवासी सिंधवारा, दरभंगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
राजनीतिक बवाल तेज
इस घटना ने चुनावी बिहार के राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताया और कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की।