जोहार हिंदुस्तान डेस्क / गुमला: झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा गुमला में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और किसानों के बीच 3.30 करोड़ की परिसंपत्तियाँ, जैसे कि ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट और सोलर पंप वितरित किए।
मौके पर मंत्री ने किसानों को आत्मनिर्भर उद्यमी बनने का आह्वान किया और कहा कि योजनाएं पारदर्शी हैं, किसानों को किसी अधिकारी के दबाव में आने की जरूरत नहीं। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की भी अपील की।
इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खुद ट्रैक्टर चलाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। गुमला जिले की 30 महिला कृषक समूहों को ट्रैक्टर मिले, जिससे 450 से ज्यादा परिवारों को सीधा लाभ होगा।
कुल 100 पंपसेट और 4 सोलर पंप भी 90% अनुदान पर बांटे गए।
कार्यक्रम में गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा जिलों के 1800 से अधिक किसान शामिल हुए। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि मार्च 2026 तक 4467 किसान परिवारों को लाभ पहुंचाने और 4335 एकड़ भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है।