जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना मंगलवार को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एक बड़े बेटिंग एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
ED के अधिकारियों का कहना है कि रैना ने इस एप का प्रमोशन किया था, जबकि जांच में सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिकेट सट्टेबाजी और अवैध लेनदेन हो रहा था। इस एप के जाल में फंसकर देशभर के हजारों युवा आर्थिक और सामाजिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं।
ED फिलहाल एप के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स, प्रमोशन डील्स और इसमें शामिल सभी लोगों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रैना से फिर पूछताछ हो सकती है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इन खतरनाक प्लेटफॉर्म्स को वैध और आकर्षक दिखाने के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ को ब्रांड एम्बेसडर और प्रमोटर बनाया गया। उनके चेहरे और नाम के भरोसे, लाखों यूज़र्स ने एप डाउनलोड किया और बर्बादी का सफ़र शुरू हुआ।