जोहार हिंदुस्तान | झारखंड : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी आज चाईबासा सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें ट्रायल में पूर्ण सहयोग की शर्त पर ज़मानत प्रदान की।
राहुल गांधी की ओर से अदालत में अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा और दीपांकर रॉय ने पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि राहुल गांधी ट्रायल की पूरी प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
अदालत ने मामले में राहुल गांधी की उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सशर्त ज़मानत दी और आगामी सुनवाई में उपस्थित रहने और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा न डालने की बात कही।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद रहे।