जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: अखिलेश्वर धाम नवा टोली का मैदान रोमांच और जोश से गूंज उठा। जंगबाज क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। इस मौके पर विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल और जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
फाइनल मुकाबले में मैदान में दिखा जंग का मंजर
बालक वर्ग के फाइनल में पल्मी और खिजरी के बीच मुकाबला आखिरी पलों तक कड़ा रहा। पेनाल्टी शूटआउट में पल्मी ने खिजरी को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में शेफील्ड एकेडमी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जंगबाज क्लब नवा टोली को 2–0 से हराकर जीत हासिल की।
खिलाड़ियों को मिला सम्मान
विजेता, उपविजेता और व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
अतिथियों के प्रेरक संदेश
निशीथ जायसवाल ने कहा.. “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि रोजगार का बड़ा जरिया भी है। आज कई खिलाड़ी खेल से अपना करियर बना रहे हैं। सरकार भी प्रतिभाओं को नौकरी और प्रोत्साहन दे रही है।”
हाजी शकील अहमद ने कहा.. “खेल से शरीर और दिमाग दोनों मजबूत होते हैं। युवा अनुशासन के साथ खेल में आगे बढ़ें और नशे से दूरी बनाएं।”
इस अवसर पर शशिकांत उरांव, असलम अंसारी, गंगा उरांव, राजेश उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे।