जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर हैं, लेकिन इस दौरान जिले में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया।
गायों की दुर्दशा पर उठाई आवाज
सचिन सिरोही ने दावा किया है कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर गोशालाओं में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर बातचीत करना चाहते थे। लेकिन सुबह से ही उन्हें पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया और बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई।
सिरोही का तीखा बयान
हाउस अरेस्ट के दौरान सचिन सिरोही ने एक वीडियो संदेश में कहा.. “अगर गोवंश की सेवा और सच्चाई को सामने रखना अपराध है, तो फिर हमें इस प्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब गायों की सेवा और उनकी सुरक्षा की बात करना भी ‘अवांछित गतिविधि’ मानी जाएगी?
प्रशासन मौन
इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के कारण कुछ नेताओं को सीमित रखा गया है।
मुख्यमंत्री का मेरठ दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में विकास कार्यों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक और पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात के कार्यक्रम में हैं। सुरक्षा को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।